हैदराबाद: आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन की नीलामी से पहले 10 क्रिकेटर्स को बाहर कर दिया. इनमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है.
मुंबई ने युवराज के अलावा, एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडॉर्फ, बरिंदर सरां, बेन कटिंग, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम दार, अल्जारी जोसफ और ब्यूरोन हेंड्रिक्स को टीम से निकाल दिया है.
युवराज सिंह को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले साल नीलामी में एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. लेकिन पिछले सीजने में युवराज को चार मैच खेलने का मौका मिला. जिसमे वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने आईपीएल 2019 में केवल 98 रन बनाए. हालांकि, युवराज ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
युवराज का आईपीएल करियर
युवराज ने अब तक आईपीएल में 132 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 129.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 2750 रन बनाए है. उन्होंने आईपीएल में 13 अर्धशतक भी लगाए है.
युवराज सिंह के अलावा मुंबई ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. मुंबई इंडियंस के पास अब 13.05 करोड़ रुपये का पर्स है जिसे वे 19 दिसंबर में होने वाली निलामी में इस्तेमाल कर सकते है.