ETV Bharat / sports

पुकोवस्की पदार्पण के लिए तैयार : लैंगर - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की गुरुवार से शुरू होने वाले मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वॉर्नर और पुकोवस्की पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे.

Australia head coach Justin Langer
Australia head coach Justin Langer
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:48 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को योद्धा करार देते हुए कहा कि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और वो भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

young batsman Will Pucovski
युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की

अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को स्वतंत्र न्यूरोलॉजिस्ट के अलावा सभी चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी फिट घोषित कर दिया है और अब वह गुरुवार से सिडनी में भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.

जस्टिन लैंगर ने कहा कि 22 वर्षीय पुकोवस्की को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर में हल्की चोट लग गयी थी. मुख्य कोच ने कहा, ''उन्हें चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है और यह उसके, उसके परिवार और इसमें शामिल हर व्यक्ति के लिये बहुत अच्छी खबर है.''

वॉर्नर जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे जबकि पुकोवस्की सिर में लगी हल्की चोट से जुड़ी परेशानियों के कारण बाहर थे. लैंगर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि डेविड (वॉर्नर) तीसरे टेस्ट मैच के लिये तैयार रहेगा. वो योद्धा है. मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि वो मैच फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है.''

young batsman Will Pucovski
युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की

उन्होंने कहा, ''उसको चलने में कोई दिक्कत नहीं है. वह खेलने के लिए प्रतिबद्ध है. उसे प्रतिस्पर्धा प्यारी है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है. हम शाम को उसके अभ्यास पर गौर करेंगे और उस पर चर्चा करेंगे. लेकिन उसके टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है.''

लक्ष्मण को रोहित से वापसी पर शतक की उम्मीद

वॉर्नर ने लगभग पिछले एक साल से चार दिवसीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन लैंगर ने कहा कि ये चिंता का विषय नहीं है क्योंकि इस सलामी बल्लेबाज का अपार अनुभव उन्हें उन्हें बिना किसी परेशानी के लंबे प्रारूप में खेलने में मदद करेगा. लैंगर ने हालांकि कहा कि अगर वॉर्नर के फिर से चोटिल होने का खतरा रहेगा तो वो उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को योद्धा करार देते हुए कहा कि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए और वो भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

young batsman Will Pucovski
युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की

अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को स्वतंत्र न्यूरोलॉजिस्ट के अलावा सभी चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी फिट घोषित कर दिया है और अब वह गुरुवार से सिडनी में भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.

जस्टिन लैंगर ने कहा कि 22 वर्षीय पुकोवस्की को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर में हल्की चोट लग गयी थी. मुख्य कोच ने कहा, ''उन्हें चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है और यह उसके, उसके परिवार और इसमें शामिल हर व्यक्ति के लिये बहुत अच्छी खबर है.''

वॉर्नर जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे जबकि पुकोवस्की सिर में लगी हल्की चोट से जुड़ी परेशानियों के कारण बाहर थे. लैंगर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि डेविड (वॉर्नर) तीसरे टेस्ट मैच के लिये तैयार रहेगा. वो योद्धा है. मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि वो मैच फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है.''

young batsman Will Pucovski
युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की

उन्होंने कहा, ''उसको चलने में कोई दिक्कत नहीं है. वह खेलने के लिए प्रतिबद्ध है. उसे प्रतिस्पर्धा प्यारी है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है. हम शाम को उसके अभ्यास पर गौर करेंगे और उस पर चर्चा करेंगे. लेकिन उसके टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है.''

लक्ष्मण को रोहित से वापसी पर शतक की उम्मीद

वॉर्नर ने लगभग पिछले एक साल से चार दिवसीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन लैंगर ने कहा कि ये चिंता का विषय नहीं है क्योंकि इस सलामी बल्लेबाज का अपार अनुभव उन्हें उन्हें बिना किसी परेशानी के लंबे प्रारूप में खेलने में मदद करेगा. लैंगर ने हालांकि कहा कि अगर वॉर्नर के फिर से चोटिल होने का खतरा रहेगा तो वो उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.