मुंबई: अंडर-19 विश्व कप अभियान में भारत के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की ‘प्लेयर आफ द सीरीज ट्रॉफी’ पर यात्रा के दौरान हुए नुकसान को दुरुस्त कर दिया गया है.
जायसवाल को 400 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ पुरस्कार से नवाजा गया था जिसमें सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक भी शामिल है.
जायसवाल से जुड़े करीबी सूत्र ने गुरूवार रात को एक मीडिया हाउस से कहा, ‘‘ट्रॉफी को यात्रा के दौरान कुछ नुकसान पहुंचा था लेकिन अब हमने इसे दुरूस्त कर दिया है. यात्रा के दौरान ऐसी चीजें होती हैं.’’
साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद एक टेबल पर इस ट्रॉफी को दाे हिस्सों में देखा गया. हालांकि 18 साल का यह सलामी बल्लेबाज ट्रॉफी टूटने से निराश नहीं है. वह याद तक नहीं कर पा रहे कि ट्रॉफी कैसे टूटी.
यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि ट्रॉफी को लेकर यशस्वी इतना नहीं सोच रहे हैं और उनका अहम काम सिर्फ रन बनाना है.
कोच ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि यशस्वी ट्रॉफी से ज्यादा रनों की परवाह करते हैं.
बता दें यशस्वी ने वर्ल्ड कप की 6 पारियों में (59, 29*, 57*, 62, 105* और 88) कुल 400 रनों का योगदान दिया. इस दौरान 5 बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए.
इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे.
अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन भी देखने को मिला.
फाइनल मुकाबले में यशस्वी एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन बनाए थे.
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जायसवाल के बल्ले से सैकड़ा निकला था और भारत ने ये मैच 10 विकेट से जीता था.