कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने एमएस धोनी और सैयद किरमानी के साथ एक एलीट ग्रुप में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि ईडन गार्डन्स में जारी पिंक बॉल टेस्ट के दौरान उन्होंने 100वीं बार बल्लेबाज को डिसमिस किया. उन्होंने ये कारनामा सबसे कम मैचों में कर दिखाया है. उन्होंने 100 डिमिसल करने के लिए 36 टेस्ट मैचों की जरूरत पड़ी.
इसी के साथ वे 100 डिसमिसल करने वाले भारत के छठे विकेटकीपर बन गए. उन्होंने 89 कैच और 11 स्टंपिग की थी. इस मामले में एमएस धोनी 294 डिसमिसल के साथ नंबर-1 पर हैं. उसके बाद किरमानी, किरन मोरे और नयम मोंगिया ने स्थान प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें- India vs Bangladesh: डाइव मार कर 'हिटमैन' ने पकड़ा एक हाथ से कैच, फैंस हुए खुश
साहा ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं.