बेंगलुरू: चोट से वापसी के लिए भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे हैं.
साहा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और एनसीए को बेहतर कल के लिए मजबूत बताया.
साहा ने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, "बेहतर कल के लिए, मैं एनसीए बेंगलुरू में हूं."
साहा भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें इंडिया-ए टीम में चुना गया है.
आपको बता दें कि साहा को भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद मुंबई में उनकी सर्जरी हुई. इससे ठीक होने के लिए साहा एनसीए गए हैं.
![Wriddhiman Saha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5711263_images1.jpg)
साहा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसी ही चोट लगी थी लेकिन वे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो गए थे. आईपीएल 2018 के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी जिसका उन्हें इंग्लैंड में ऑपरेशन कराना पड़ा.
साहा के 21 फरवरी से पहले तक पूरी तरह से फिट होने की संभावना है.