ETV Bharat / sports

अपनी पहली मारुति 800 कार को वापस पाना पसंद करूंगा : सचिन - Nissan GT-R

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक शो पर ये अपिल कि है कि जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे मेरी पहली कार मारुति-800 को लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं.

Sachin
Sachin
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:58 PM IST

मुंबई: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी विश्व की बेहतरीन कारें मौजूद हैं. कारों के प्रति उनका लगाव दुनिया से छिपा नहीं है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही ये मालूम है कि वो पेशेवर क्रिकेटर बन जाने के बाद अपने पैसे से खरीदी गई अपनी पहली कार को अभी तक नहीं भूले हैं.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ एक शो पर अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार को खरीदा है वो उनसे संपर्क करें. दरअसल, सचिन भावनात्मक कारणों से अपनी कार वापस चाहते हैं.

सचिन का पहली कार
सचिन का पहली कार

तेंदुलकर ने कहा, "मेरी पहली कार मारुति-800 थी. दुर्भाज्ञवश ये कार अब मेरे पास नहीं है. मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर ये फिर से मेरे पास आ जाए. जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं."

मारुति 800 में सचिन
मारुति 800 में सचिन

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे. उस समय मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था."

मुंबई: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी विश्व की बेहतरीन कारें मौजूद हैं. कारों के प्रति उनका लगाव दुनिया से छिपा नहीं है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही ये मालूम है कि वो पेशेवर क्रिकेटर बन जाने के बाद अपने पैसे से खरीदी गई अपनी पहली कार को अभी तक नहीं भूले हैं.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ एक शो पर अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार को खरीदा है वो उनसे संपर्क करें. दरअसल, सचिन भावनात्मक कारणों से अपनी कार वापस चाहते हैं.

सचिन का पहली कार
सचिन का पहली कार

तेंदुलकर ने कहा, "मेरी पहली कार मारुति-800 थी. दुर्भाज्ञवश ये कार अब मेरे पास नहीं है. मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर ये फिर से मेरे पास आ जाए. जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं."

मारुति 800 में सचिन
मारुति 800 में सचिन

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे. उस समय मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.