लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के दौरान क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए वह सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.
कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से ही क्रिकेट गतिविधियां स्थगित है. ईसीबी पहले ही कह चुका है कि देश में क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक स्थगित रहेंगी.
ईसीबी ने एक बयान में कहा, "ईसीबी संकट के अगले चरणों से संबंधित सरकार की घोषणा से अवगत है और हम उनकी सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे. वर्तमान में सभी तरह की मनोरंजक क्रिकेट निलंबित करने की हमारी सिफारिश बनी हुई है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस सीजन में उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट देखने को मिलेगा."
बोर्ड ने कहा, " हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि कब और कैसे खेल को फिर से शुरू करना सुरक्षित रहेगा. हम आगे के लिए अपनी योजनाओं को साझा करने के लिए उत्साहित हैं."
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर पीसीबी से 18 मई को वीडियो कान्फ्रेंस
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन के बजाय चार या पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों के बीच कोविड-19 महामारी के बावजूद दौरा जारी रखने को लेकर 18 मई को वीडियो कान्फ्रेंस होगी.
पीसीबी सूत्रों ने कहा, "वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन अगर यह दौरा जुलाई में थोड़ा पहले शुरू हो जाता है तो टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में अब तक करीब 30,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है.