ETV Bharat / sports

WT20 CHALLENGE: डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवाज के सामने वेलोसिटी की चुनौती - WT20 CHALLENGE

यूएई के शारजाह में आज सुपरनोवाज और वेलोसिटी होंगी आमने सामने वहीं ये मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 4:28 PM IST

देखिए वीडियो

शारजाह: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वो अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उनकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी होंगी.

जेमिमा से होगी टीम को उम्मीदें

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
सुपरनोवास vs वेलोसिटी

जेमिमा रॉड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी. पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी.

शेफाली होंगी बड़ी गेम चेंजर

वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा जिन्होंने विश्व टी20 में सर्वाधिक 9 छक्के लगाए थे. सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी.

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
women T20 Challenge trophy

टीमें इस प्रकार हैं :

सुपरनोवाज:

हरमनप्रीत कौर (c), जेमिमा रॉड्रिग्स (vc), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (w), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक.

वेलोसिटी :

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
वेलोसिटी की टीम

मिताली राज (c), वेदा कृष्णमूर्ति (vc), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (w), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वॉट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा.

देखिए वीडियो

शारजाह: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वो अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उनकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी होंगी.

जेमिमा से होगी टीम को उम्मीदें

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
सुपरनोवास vs वेलोसिटी

जेमिमा रॉड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी. पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी.

शेफाली होंगी बड़ी गेम चेंजर

वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा जिन्होंने विश्व टी20 में सर्वाधिक 9 छक्के लगाए थे. सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी.

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
women T20 Challenge trophy

टीमें इस प्रकार हैं :

सुपरनोवाज:

हरमनप्रीत कौर (c), जेमिमा रॉड्रिग्स (vc), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (w), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक.

वेलोसिटी :

Women's T20 challenge: 'Invincible' Supernovas eye third straight title
वेलोसिटी की टीम

मिताली राज (c), वेदा कृष्णमूर्ति (vc), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (w), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वॉट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा.

Last Updated : Nov 4, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.