एंटीगा : मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज टीम को पूरी तरह परास्त कर दिया. बुमराह ने आठ ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम भारत के 419 रन के लक्ष्य के आगे 100 रन पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 318 रनों से जीत लिया.
25 साल के जसप्रीत बुमराह सबसे कम रन देकर टेस्ट की पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इसके पहले ये रिकॉर्ड वेंकटपति राजू के नाम था. उन्होंने 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
साथ हा वे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 2018 जनवरी में ही टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वे 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और खास बात ये है कि बुमराह ने यह कमाल इन चारों देश के अपने पहले दौरे पर ही किया. इसी मैच की पहली पारी में वह सबसे कम टेस्ट मैचों (11) में 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने थे.
दूसरी पारी में बुमराह ने सबसे पहले कार्लोस ब्रेथवेट को आउट किया. फिर जॉन कैंपबेल, डैरेन ब्रावो, शाई होप और जेसन होल्डर भी उनका शिकार बने. उन्होंने ब्रेथवेट को छोड़कर बाकी चारों बल्लेबाजों को बोल्ड किया और इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
पिछले माह इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह ने चार बल्लेबाजों को बोल्ड करके वे वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे.