हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित किए जाने की संभावना है.
अगर टी-20 विश्व कप 2022 तक स्थगित होता है तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस पर पड़ेगा. धोनी के चाहने वालों को उम्मीद थी की टी-20 विश्व कप में धोनी की भारतीय टीम में वापसी होगी लेकिन अगर ये टूर्नामेंट स्थगित होता है तो धोनी का करियर खत्म हो सकता है.
ईटीवी भारत ने धोनी के करियर को लेकर वरिष्ठ पत्रकार शेखर लुथरा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि धोनी अब एक इतिहास है. अब वे भारतीय टीम की जर्सी में नहीं दिखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 2015 विश्व कप के बाद ही धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए था.
आपको बता दे धोनी आखिरी बार नीली जर्सी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में दिखे थे. इसके बाद वो क्रिकेट से दूर हैं.
धोनी के संन्यास की चर्चा वर्ल्ड कप के बाद से ही होने लगी है, लेकिन अभी तक धोनी ने खुद इस पर कोई बयान नहीं दिया है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल के 13वें सीजन के साथ मैदान पर वापसी करनी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते आईपीएल के 13वें सीजन को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
धोनी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है उन्होंने 350 वनडे मैच भारत के लिए खेले है. जिसमें उन्होंने 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए है. उन्होंने अपने करियर के दौरान 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए है. इसके अलावा उन्होंने 90 टेस्ट और 98 टी-20 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे क्रमश उन्होंने 8248 और 3215 रन बनाए है.