नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के आल राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने रविवार को कहा कि 2016 में जब इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के जड़कर उन्होंने अपनी टीम को विश्व टी20 में खिताब दिलाया था, उसके बाद भारत में उन्हें क्रिस गेल की तरह का सम्मान दिया गया था.
2016 टी 20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को छह गेंद में 19 रन की दरकार थी और ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंद पर चार छक्के जड़ टीम को चैंपियन बनाया था.
ब्रेथवेट ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली-एनसीआर के एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "भारत में क्रिकेट धर्म है. मुझे याद है कि हवाईअड्डे पर क्रिस (गेल) को भीड़ ने घेर लिया था, लेकिन विश्व कप के बाद जब मैं दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलने गया तो मेरे साथ भी ऐसा हुआ था."
गौरतलब है कि 2016 टी-20 विश्व का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेला गया था. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 156 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर ही तीन विकेट गवा दिए थे. इसके बाद ब्रावो और सैम्युल्स ने पारी को संभाला. अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और क्रिज पर सैम्युल्स और ब्रेथवेट थे. बैन स्टोक्स अंतिम ओवर करा रहे थे. ब्रेथवेट ने चार गेंदों पर चार छक्के मारकर टीम को इंतिहासिक जीत दिलाई. ब्रेथवेट ने इस मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया था. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके थे.