ETV Bharat / sports

रिटायरमेंट से पहले इन दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ - स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पिछले साल की एशेज सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, 'एशेज वापस रखना काफी विशेष था. दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं.'

Steve Smith
Steve Smith
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:39 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने करियर को अलविदा कहने से पहले दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं, एक तो चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को उसके ही घर में हराना और दूसरा भारत में टेस्ट सीरीज में सफलता हासिल करना.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद एशेज बरकरार रखी लेकिन ओवल में अंतिम टेस्ट में मिली हार अब भी स्मिथ को कचोटती है जो चार टेस्ट में 110.57 औसत से 774 रन बनाकर सीरीज के स्टार रहे थे.

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
स्टीव स्मिथ

31 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तीन शतक जड़े थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से हार गयी थी और विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पर टेस्ट में जीत उनकी सूची में सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर 2022 में भारत का दौरा करना है.

स्मिथ ने कहा, 'ये दोनों बड़े पहाड़ हैं जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो यह काफी विशेष होगा. उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
भारतीय क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, 'मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है. नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है और कुछ नहीं कह सकते कि भविष्य में क्या है. लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, यह निश्चित है.'

पिछले साल की एशेज सीरीज के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'एशेज वापस रखना काफी विशेष था. दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, 'सीरीज के अंत की ओर थे और हम एशेज रखे हुए थे लेकिन अंतिम टेस्ट मैच हार गए इससे हमने वास्तव में कुछ नहीं जीता. इससे वैसी (जीत जैसी) खुशी महसूस नहीं होती.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
एशेज

उन्होंने कहा, 'मेरे व्यक्तिगत नजरिए से देखें तो मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है. एशेज बरकरार रखना अच्छा था लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता जब आपने इसे जीता ही नहीं हो. हमने सीरीज ड्रॉ की थी, अच्छा था लेकिन यह शानदार नहीं था.'

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने करियर को अलविदा कहने से पहले दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं, एक तो चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को उसके ही घर में हराना और दूसरा भारत में टेस्ट सीरीज में सफलता हासिल करना.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद एशेज बरकरार रखी लेकिन ओवल में अंतिम टेस्ट में मिली हार अब भी स्मिथ को कचोटती है जो चार टेस्ट में 110.57 औसत से 774 रन बनाकर सीरीज के स्टार रहे थे.

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
स्टीव स्मिथ

31 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 में भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तीन शतक जड़े थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-2 से हार गयी थी और विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पर टेस्ट में जीत उनकी सूची में सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर 2022 में भारत का दौरा करना है.

स्मिथ ने कहा, 'ये दोनों बड़े पहाड़ हैं जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो यह काफी विशेष होगा. उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
भारतीय क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, 'मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है. नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है और कुछ नहीं कह सकते कि भविष्य में क्या है. लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, यह निश्चित है.'

पिछले साल की एशेज सीरीज के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'एशेज वापस रखना काफी विशेष था. दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, 'सीरीज के अंत की ओर थे और हम एशेज रखे हुए थे लेकिन अंतिम टेस्ट मैच हार गए इससे हमने वास्तव में कुछ नहीं जीता. इससे वैसी (जीत जैसी) खुशी महसूस नहीं होती.'

Steve Smith, Ashes, Australia tour of India
एशेज

उन्होंने कहा, 'मेरे व्यक्तिगत नजरिए से देखें तो मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है. एशेज बरकरार रखना अच्छा था लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता जब आपने इसे जीता ही नहीं हो. हमने सीरीज ड्रॉ की थी, अच्छा था लेकिन यह शानदार नहीं था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.