किम्बरले: वेस्टइंडीज ने डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया.
विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को पाने में उसे परेशानी तो जरूर हुई लेकिन 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए, उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया. मैथ्यू फोर्डे ने 23, लियोनाडरे जुलेन ने 20 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया से लिए तनवरी सांघा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.
-
Look how much the today's victory over Australia meant to the West Indies players 😍 #U19CWC | #AUSvWI | #FutureStars pic.twitter.com/EYRujfgAPD
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Look how much the today's victory over Australia meant to the West Indies players 😍 #U19CWC | #AUSvWI | #FutureStars pic.twitter.com/EYRujfgAPD
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 18, 2020Look how much the today's victory over Australia meant to the West Indies players 😍 #U19CWC | #AUSvWI | #FutureStars pic.twitter.com/EYRujfgAPD
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 18, 2020
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी संघर्ष करते रहे. फ्रेसर मैक्गर्क ने उसके लिए सबसे ज्यादा 84 रन बना कुछ सम्मान बचाने की कोशिश की लेकिन कोई और बल्लेबाज उन जैसी पारी नहीं खेल सका.
फ्रेसर ने 97 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे. निचले क्रम में पैट्रिक रोव ने जरूर 40 रन बना अहम योगदान दिया.
विंडीज के गेंदबाजों ने जेडन सील्स के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर भी नहीं करने दिया. सील्स ने चार विकेट लिए फोर्डे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.
यंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यूएई भी जीता अपना पहला मैच
फिजी जॉन की नाबाद 102 रनों की पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अंडर-19 विश्व कप के मैच में कनाडा को आठ विकेट से हरा दिया. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को यूएई ने 38.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत रविवार को करेगा अपने अभियान की शुरुआत
मौजूदा विजेता भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. वहीं रविवार को ही पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा.