अबु धाबी: मुंबई इंडियंस बुधवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. उसके लिए कोलकाता के आंद्रे रसेल को रोकना कठिन चुनौती रहेगी. टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं.
बोल्ट मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं. मैं इसलिए ये खेल खेलता हूं. मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं."
-
📹 Pre #KKRvMI Press Conference: Boult on the Andre Russell challenge, bowling alongside Bumrah and more!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @trent_boult pic.twitter.com/NmdXyIvajF
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📹 Pre #KKRvMI Press Conference: Boult on the Andre Russell challenge, bowling alongside Bumrah and more!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @trent_boult pic.twitter.com/NmdXyIvajF
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2020📹 Pre #KKRvMI Press Conference: Boult on the Andre Russell challenge, bowling alongside Bumrah and more!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @trent_boult pic.twitter.com/NmdXyIvajF
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2020
डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने पर बोल्ट ने कहा, "ये टी-20 में ये बड़ी चुनौती है. आपको तब गेंदबाजी करनी होती है जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं. डु प्लेसिस उस समय जम चुके थे. जब खिलाड़ी वहां से मार रहा हो तो बचना आसान नहीं रहता. निजी तौर पर मैं अपनी ताकत के ही भरोसे रहता हूं. यॉर्कर डालने की कोशिश करता हूं."
अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का ये इस सीजन का पहला मैच है.