ETV Bharat / sports

रसेल को रोकने की चुनौती लेने को तैयार : बोल्ट

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:02 AM IST

केकेआर के आंद्रे रसेल की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं.

बाउल्ट
बाउल्ट

अबु धाबी: मुंबई इंडियंस बुधवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. उसके लिए कोलकाता के आंद्रे रसेल को रोकना कठिन चुनौती रहेगी. टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं.

बोल्ट मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं. मैं इसलिए ये खेल खेलता हूं. मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं."

डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने पर बोल्ट ने कहा, "ये टी-20 में ये बड़ी चुनौती है. आपको तब गेंदबाजी करनी होती है जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं. डु प्लेसिस उस समय जम चुके थे. जब खिलाड़ी वहां से मार रहा हो तो बचना आसान नहीं रहता. निजी तौर पर मैं अपनी ताकत के ही भरोसे रहता हूं. यॉर्कर डालने की कोशिश करता हूं."

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का ये इस सीजन का पहला मैच है.

अबु धाबी: मुंबई इंडियंस बुधवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. उसके लिए कोलकाता के आंद्रे रसेल को रोकना कठिन चुनौती रहेगी. टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं.

बोल्ट मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं. मैं इसलिए ये खेल खेलता हूं. मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं."

डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने पर बोल्ट ने कहा, "ये टी-20 में ये बड़ी चुनौती है. आपको तब गेंदबाजी करनी होती है जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं. डु प्लेसिस उस समय जम चुके थे. जब खिलाड़ी वहां से मार रहा हो तो बचना आसान नहीं रहता. निजी तौर पर मैं अपनी ताकत के ही भरोसे रहता हूं. यॉर्कर डालने की कोशिश करता हूं."

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का ये इस सीजन का पहला मैच है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.