दुबई : इंग्लैंड की सरे काउंटी के विल जैक्स ने लंकाशर के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगा दिया है. यह प्रोफेशनल क्रिकेट में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक माना जा रहा है. विल जैक्स ने घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले दमदार खेल दिखाया है.
जैक ने अपनी पारी में 11 छक्के और 8 चौके लगाए. दुबई में खेले जा रही टी10 त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने यह पारी खेली. टुर्नामेंट में तीसरी टीम आईसीसी अकादमी है. जैक्स ने 30 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी टीम ने यह मुकाबला जीता. जैक्स ने लंकाशर के बोलर स्टीफन पैरी के एक ओवर में लगातार छह छक्के भी लगाए. आपको बता दें कि पैरी इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनैशनल और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.
20 वर्षीय जैक्स ने फरवरी में भी इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए भारत ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच में 63 रनों की पारी खेली थी.
जैक्स ने बताया कि, 'लोग बात कर रहे थे कि यहां पर 120-130 रनों का स्कोर औसत रहता है तो मैं सिर्फ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था.' उन्होंने कहा, '98 पर पहुंचने के बाद ही मैंने सेंचुरी के बारे में सोचना शुरू किया। यह सब बहुत जल्दी में हुआ.'