गाबा : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बॉल टैपरिंग मामले में बैन झेलने के बाद वापसी करते हुए शानदार फॉर्म में दिखे लेकिन गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने के बावजूद वो सिर्फ चार रन ही बना सके.
-
Yasir Shah has now dismissed Steve Smith seven times in Test cricket - and knows it! #AUSvPAK pic.twitter.com/ykTqg1imIS
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Yasir Shah has now dismissed Steve Smith seven times in Test cricket - and knows it! #AUSvPAK pic.twitter.com/ykTqg1imIS
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2019Yasir Shah has now dismissed Steve Smith seven times in Test cricket - and knows it! #AUSvPAK pic.twitter.com/ykTqg1imIS
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2019
यासिर शाह ने स्मिथ को बोल्ड आउट करके ड्रेसिंग रूम की तरफ सात नंबर का इशारा किया. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ये सातवां मौका था जब पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह ने स्मिथ को आउट किया. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को 8 बार अपना शिकार बनाया है.
पाकिस्तान के पूर्व कोच ने बाबर आजम को बताया उनका गोद लिया हुआ बच्चा!
उन्होंने ड्रेसिंग रूम और स्टैंड की ओर "सात" इशारा किया, जिससे उन्हें पता चला कि टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार था जब उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ को आउट किया. लेग स्पिनर यासिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में डेब्यू किया था. पहले मैच में 7 विकेट झटका और सीरीज में 12 विकेट चटकाए थे.