हैदराबाद: लसिथ मलिंगा के बाहर हो जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मलिंगा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मलिंगा मुंबई की टीम का एक बड़ा नाम हैं, और टीम को उनकी कितनी कमी खलने जा रही है.
मलिंगा के आईपीएल से बाहर होने के बाद उनके विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को जगह मिली है.
जेम्स पैटिंसन के टीम में आने से मुंबई की तेज गेंदबाजी और मजबूत हो गई है. अब टीम के पास उनके अलावा बोल्ट, मैक्कलेंघन, बुमराह, नाथन कोल्टर नाइल और धवल कुलकर्णी जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि अब अंतिम ग्याराह में कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देंगे?
जसपीत बुमराह का खेलना शत प्रतिशत तय है अब अन्य गेंदबाजों में चार विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए (किरोन पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक और क्रिस लिन) का खेलना भी पक्का है. ऐसे में न्यूजीलैंड के बोल्ट को अंतिम एकादश में स्थान मिल सकता है.
पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी क्रिस लिन और कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी. नंबर तीन पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और नंबर चार पर सूर्या कुमार यादव को देखा जा सकता है. इसके बाद टीम की अंतिम एकादश में पांड्या बंधू नजर आएंगे.
निचले क्रम पर बल्लेबाजी का जिम्मा ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड पर रहेगा वहीं उसके बाद तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, बोल्ट पर नजर रहेगी. स्पिन गेंदबाजी का कार्यभार आईपीएल 12 में छाप छोड़ने वाले राहुल चहर और भारतीय टीम के लिए खेल चुके जयंत यादव के नाम आता हैं.
बतातें चलें कि आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा और चार बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस इस बार भी टाइटल जीतने को बेताब रहेगी.