हैदराबाद : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 4 जून को किआ ओवल में शुरू होने वाली है लेकिन वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर यूरोप में इसकी संभावना बहुत कम है.
टेस्ट सीरीज हो सकती है रिशेड्यूल
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड हाल के दिनों में इस पर चर्चा कर रहे हैं. विचाराधीन विकल्पों में सीरीज को रिशेड्यूल करने या कैरेबियन में इसको आयोजित करने की संभावना है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा है. ये सीरीज 30 जुलाई से शुरू होने वाली थी.
जॉनी ग्रेव ने कहा
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ''मैंने पिछले कुछ दिनों में टॉम हैरिसन से बात की है. उन्होंने ईसीबी सीईओ को आश्वासन दिया है कि "हम यथासंभव लचीले, सपोर्टिव और सहायक होंगे.''
आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में 2 भारतीय महिला अंपायर हुई शामिल
ग्रेव ने कहा, ''यह हमारे बारे में नहीं है कि हम स्थिति का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह क्रिकेट समुदाय के बारे में सभी के लिए कठिन समय पर एक साथ काम करने के बारे में है. हम पूरे साल क्रिकेट खेल सकते हैं." लंबे समय से कैरेबियाई और इंग्लैंड में क्रिकेट समुदायों के बीच एक विशेष संबंध था और हम यह स्पष्ट करना चाहते थे कि हम वह सब कुछ करेंगे जो हम मदद करने के लिए कर सकते हैं.''