चटगांव: बांग्लादेश के हाथों तीसरे और अंतिम वनडे में 120 रनों की शमार्नाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिनरों को बेहतर खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है.
बांग्लादेश ने सोमवार को तीसरे वनडे में विंडीज को 120 रनों से हरा दिया. मेहमान टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों में 122, 148, 177 रन का ही स्कोर बना पाई.
सिमंस ने मैच के बाद कहा, "हमें स्पिनरों को बेहतर खेलने की जरूरत है. हमें स्ट्राइक रोटेट करने और गेंद को सीमा पार भेजने की योग्यता हासिल करना होगा. हमें इस इस पर काफी काम करना होगा."
-
Tigers are now at the second spot of ICC Men’s Cricket World Cup Super League Standings following the 3-0 series victory against West Indies. #BANvWI #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/VZFKI2dJ4t
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Tigers are now at the second spot of ICC Men’s Cricket World Cup Super League Standings following the 3-0 series victory against West Indies. #BANvWI #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/VZFKI2dJ4t
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 25, 2021Tigers are now at the second spot of ICC Men’s Cricket World Cup Super League Standings following the 3-0 series victory against West Indies. #BANvWI #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/VZFKI2dJ4t
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 25, 2021
दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक दो विकेट पर 94 रन बनाए, अफरीदी ने झटका एक विकेट
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था. हम बल्ले से उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा कि हमें करना था. गेंदबाजी बुरी नहीं थी. ऐसी विकेटों पर मेरी टीम ने उन्हें 300 के अंदर तक रोक दिया, जोकि अच्छा है. लेकिन पूरी सीरीज के दौरान हमारी बल्लेबाजी खराब रही."
वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल ही तीन मैचों में 116 रन बना सके.