दुबई : आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य जेसन होल्डर ने एक क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिष्ठित पीटर स्मिथ पुरस्कार लेने के दौरान कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (बीएलएम) अभियान के समर्थन में 'घुटने के बल झुककर' एकजुटता नहीं दिखा रही.
-
Congratulations to @Jaseholder98 and the West Indies Men's Team - recipients of the @CricketMediaUK Peter Smith Award 🏆👏🏽👏🏽
— Windies Cricket (@windiescricket) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This award recognises outstanding contribution to the presentation of cricket to the public.
Read more: https://t.co/GSB0kvr5gG pic.twitter.com/c7hii7wz8B
">Congratulations to @Jaseholder98 and the West Indies Men's Team - recipients of the @CricketMediaUK Peter Smith Award 🏆👏🏽👏🏽
— Windies Cricket (@windiescricket) October 20, 2020
This award recognises outstanding contribution to the presentation of cricket to the public.
Read more: https://t.co/GSB0kvr5gG pic.twitter.com/c7hii7wz8BCongratulations to @Jaseholder98 and the West Indies Men's Team - recipients of the @CricketMediaUK Peter Smith Award 🏆👏🏽👏🏽
— Windies Cricket (@windiescricket) October 20, 2020
This award recognises outstanding contribution to the presentation of cricket to the public.
Read more: https://t.co/GSB0kvr5gG pic.twitter.com/c7hii7wz8B
पीटर स्मिथ पुरस्कार वार्षिक सम्मान है जो जनता को क्रिकेट पेश करने के लिए बहुमूल्य योगदान पर दिया जाता है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की वेबसाइट पर पोस्ट अपने संबोधन में होल्डर ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो यहां इसे (बीएलएम) लेकर एक बार भी बात नहीं हुई. कभी कभी लगता है कि इसकी अनदेखी कर दी गई जो दुखद है. मुझे लगता है कि हमें इसके महत्व को दोबारा बताना होगा, जिससे कि लोग समझ सकें कि दुनिया में क्या चल रहा है.''
उन्होंने कहा, ''कोविड-19 ने बेशक काफी ध्यान खींचा है, अमेरिका में होने वाले चुनावों पर भी अचानक काफी ध्यान दिया जा रहा है लेकिन हमारे लिए, विशेषकर कैरेबिया के अश्वेत लोगों के रूप में यह हमारे लिए जरूरी है कि शिक्षा जारी रहे.''
होल्डर ने कहा, ''क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसे लेकर जागरूकता के लिए शानदार काम किया है. इंग्लैंड में महिला टीम ने सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो पहना और इस अभियान को आगे बढ़ाना जारी रखा.''
इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की सीरीज के दौरान घुटने के बल झुकने की शुरुआत हुई थी. अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने पर नस्लवाद के विरोध का ये प्रतीक बना थालेकिन पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान ऐसा नहीं किया गया.