मेलबर्न : भारत ने महिला टी-20 विश्व कप में अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए गुरुवार को न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए मैच में तीन रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
एक टीम के रूप में हम बेहतर हुए हैं
तानिया ने मैच के बाद कहा, "वास्तव में हम अच्छी स्थिति में हैं. त्रिकोणीय सीरीज के बाद से हम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम इस मामले में बेहतर हैं कि कैसे काम करना है और कैसे परिस्थितियों को परखना है."
भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 46 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया और फिर न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट के नुकसान पर 130 रनों पर ही सीमित कर दिया.
टीम जैसी चाहेगी मैं करूंगी
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "हम अच्छा खेल रहे हैं. केवल एक या दो मैच में ही हमारे बल्लेबाज विफल रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि शेफाली हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं और बाकी अन्य बल्लेबाज भी अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे."
तानिया ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा, "टीम जहां मुझसे बल्लेबाजी कराना चाहेगी, मैं वहां करने के लिए तैयार हूं. मैं ऊपरी क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकती हूं और मुझे पता है कि वहां भी रन बना सकती हूं."
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची
भारत ने महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए मैच में तीन रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बनाए. भारत के लिए हालांकि मजबूत गेंदबाजी के चलते इस लक्ष्य का बचाव करना संभव लग रहा था जो उसने किया भी.
खिलाड़ी आगामी मैचों में गलतियों को दोहराने से बचें: हरमनप्रीत कौर
एमिला केर ने अंत में 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बना भारत से जीत छीनने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास के बावजूद भी भारत ने कीवी टीम को निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 130 रनों पर ही सीमित कर दिया. भारत शनिवार को अपने आखिरी ग्रुप ए गेम में श्रीलंका से खेलेगा.