ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड में हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी: अजिंक्य रहाणे - अजिंक्य रहाणे

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा.

Ajinkya Rahane, NZvsIND
Ajinkya Rahane
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी.

भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से 4 मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी. इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे.

रहाणे ने कहा, 'हमने वहां 2014 में भी खेला था. वहां धीरे-धीरे हवाएं चलती हैं. हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा. पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे.'

Ajinkya Rahane, NZvsIND
तेज गेंदबाज नील वेगनर

रहाणे खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वेगनेर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते. बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा. मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा.'

उन्होंने कहा, 'अलग-अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं. हर किसी का अपना तरीका है. कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर.' उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा.

रहाणे ने कहा, 'आपको बेसिक्स पर ध्यान देना होगा. तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते. शरीर के एकदम करीब खेलना जरूरी है. रफ्तार और गति बिल्कुल अलग तरह की होगी.'

Ajinkya Rahane, NZvsIND
अजिंक्य रहाणे

सीरीज से पहले रहाणे भारत-ए के लिए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'भारत-ए का दौरा भी साथ में रखना अच्छा है. इससे तैयारी पुख्ता होगी और हालात के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'दादा और राहुल भाई के साथ आने से भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.'

2014 में न्यूजीलैंड से हारने वाली भारत की टीम काफी युवा थी लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल गया है. रहाणे ने कहा, 'उस समय न्यूजीलैंड में पहली बार युवा टीम गई थी. हमने उस सीरीज से काफी कुछ सीखा और नंबर वन बनने के हमारे सफर की शुरूआत हुई. हम उस समय टेस्ट रैंकिंग में छठे और सातवें स्थान पर थे.'

उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को देते हुए कहा कि इससे भी काफी मदद मिली.

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी.

भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से 4 मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी. इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे.

रहाणे ने कहा, 'हमने वहां 2014 में भी खेला था. वहां धीरे-धीरे हवाएं चलती हैं. हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा. पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे.'

Ajinkya Rahane, NZvsIND
तेज गेंदबाज नील वेगनर

रहाणे खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वेगनेर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते. बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा. मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा.'

उन्होंने कहा, 'अलग-अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं. हर किसी का अपना तरीका है. कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर.' उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा.

रहाणे ने कहा, 'आपको बेसिक्स पर ध्यान देना होगा. तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते. शरीर के एकदम करीब खेलना जरूरी है. रफ्तार और गति बिल्कुल अलग तरह की होगी.'

Ajinkya Rahane, NZvsIND
अजिंक्य रहाणे

सीरीज से पहले रहाणे भारत-ए के लिए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'भारत-ए का दौरा भी साथ में रखना अच्छा है. इससे तैयारी पुख्ता होगी और हालात के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'दादा और राहुल भाई के साथ आने से भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.'

2014 में न्यूजीलैंड से हारने वाली भारत की टीम काफी युवा थी लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल गया है. रहाणे ने कहा, 'उस समय न्यूजीलैंड में पहली बार युवा टीम गई थी. हमने उस सीरीज से काफी कुछ सीखा और नंबर वन बनने के हमारे सफर की शुरूआत हुई. हम उस समय टेस्ट रैंकिंग में छठे और सातवें स्थान पर थे.'

उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को देते हुए कहा कि इससे भी काफी मदद मिली.

Intro:Body:

न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा: अजिंक्य रहाणे

न्यूजीलैंड में हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी: अजिंक्य रहाणे





नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी.

भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से 4 मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी. इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे.



रहाणे ने कहा, 'हमने वहां 2014 में भी खेला था. वहां धीरे-धीरे हवाएं चलती हैं. हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा. पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे.'



रहाणे खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वेगनेर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते. बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा. मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा.'



उन्होंने कहा, 'अलग-अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं. हर किसी का अपना तरीका है. कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर.' उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा.



रहाणे ने कहा, 'आपको बेसिक्स पर ध्यान देना होगा. तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते. शरीर के एकदम करीब खेलना जरूरी है. रफ्तार और गति बिल्कुल अलग तरह की होगी.'



सीरीज से पहले रहाणे भारत-ए के लिए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'भारत-ए का दौरा भी साथ में रखना अच्छा है. इससे तैयारी पुख्ता होगी और हालात के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी.'



उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा, 'दादा और राहुल भाई के साथ आने से भारतीय क्रिकेट निश्चित तौर पर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.'



2014 में न्यूजीलैंड से हारने वाली भारत की टीम काफी युवा थी लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल गया है. रहाणे ने कहा, 'उस समय न्यूजीलैंड में पहली बार युवा टीम गई थी. हमने उस सीरीज से काफी कुछ सीखा और नंबर वन बनने के हमारे सफर की शुरूआत हुई. हम उस समय टेस्ट रैंकिंग में छठे और सातवें स्थान पर थे.'



उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को देते हुए कहा कि इससे भी काफी मदद मिली.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.