शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस का करना है कि उनकी टीम को शनिवार को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ होने वाले मुकाबले के साथ जीत की पटरी पर लौटना होगा और वो इसके लिए तैयार है.
हैरिस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सकी थी लेकिन अब वो उस पल को भूलकर और उससे सबक लेकर आगे निकल चुकी है.
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया था. इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद दिल्ली 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई.
हैरिस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वो हार निराशाजनक थी. हम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सके लेकिन हम इससे उबरने के लिए तैयार हैं. हमें नाइट राइर्ड्स के खिलाफ किसी भी हाल में अपना श्रेष्ठ देना होगा."
हैरिस ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ उनकी टीम का मुकाबला शानदार होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 बार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 10 बार दिल्ली की जीत हुई है और 13 बार कोलकाता जीता है.