मेलबर्न: महिला बिग बैश लीग (WBBL) टूर्नामेंट में पहली बार नॉकआउट के मुकाबले शाम को रोशनी में खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि नॉर्थ सिडनी ओवर में खेले जाने वाले ये मुकाबले 25, 26 और 28 नवंबर को शाम 7:10 बजे से शुरू होंगे.
ये भी पढ़े: STAT ALERT: IPL में 4 बार अंकतालिका में शीर्ष पर रही टीम ही बनी विजेता
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के BBL प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, "एक पूर्ण प्राइम टाइम फाइनल सीरीज में जाने से WBBL विकास में एक और बड़ी छलांग है."
उन्होंने कहा, "ये घोषणा हमारे क्लबों और लीग के उत्कृष्ट कार्यों के लिए एक वसीयतनामा है जिन्होंने इस तरह से एक सुरक्षित और सफल टूर्नामेंट दिया है. इसके लिए हम NSW सरकार को धन्यवाद देते हैं."