ETV Bharat / sports

वॉटसन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लिया, वीडियो पोस्ट कर दिया भावुक मेसेज - retirement

संन्यास की घोषणा करते हुए शेन वाटसन ने कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं कि मैंने अपना सपना पूरा किया.

वॉटसन
वॉटसन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:33 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के चोटी के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद मंगलवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.

ये 39 वर्षीय खिलाड़ी 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया था.

  • This closing chapter is going to be so hard to top, but I am going to try.
    I truly am forever grateful to have lived this amazing dream.
    Now onto the next exciting one...#thankyou https://t.co/Og8aiBcWpE

    — Shane Watson (@ShaneRWatson33) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वॉटसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, "इस उसकी शुरुआत बचपन में तब हुई थी जब मैंने एक टेस्ट मैच देखते हुए अपनी मां से कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना चाहता हूं. अब जबकि मैं आधिकारिक तौर पर सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं तब मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं कि मैंने अपना सपना पूरा किया."

उन्होंने कहा, "इस अध्याय का समापन करना मुश्किल बनता जा रहा है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं. मैं वास्तव में आभारी हूं कि मैंने ये अद्भुत सपना जिया. अब अगली रोमांचक यात्रा की तैयारी है."

वॉटसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टी20 प्रारूप में उनकी काफी मांग थी और वो आईपीएल में शुरू से नियमित रूप से खेलते रहे. आईपीएल में उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शतक शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावा 92 विकेट भी लिए.

  • 🧢 59 Tests, 190 ODIs, 58 T20Is
    💥 10,950 international runs
    🏅 Player of the Tournament at 2012 T20WC
    🏆 2007 and 2015 ICC Men's CWC champion

    🇦🇺 Australian legend Shane Watson has announced his retirement from all forms of cricket.

    Thanks for the memories, Shane 🙌 pic.twitter.com/9gQELTn724

    — ICC (@ICC) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के भी एक तस्वीर के साथ ट्वीट पोस्ट कर दिग्गज ऑलराउंडर को अलविदा कहा है.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के चोटी के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के बाद मंगलवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.

ये 39 वर्षीय खिलाड़ी 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया था.

  • This closing chapter is going to be so hard to top, but I am going to try.
    I truly am forever grateful to have lived this amazing dream.
    Now onto the next exciting one...#thankyou https://t.co/Og8aiBcWpE

    — Shane Watson (@ShaneRWatson33) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वॉटसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, "इस उसकी शुरुआत बचपन में तब हुई थी जब मैंने एक टेस्ट मैच देखते हुए अपनी मां से कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना चाहता हूं. अब जबकि मैं आधिकारिक तौर पर सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं तब मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं कि मैंने अपना सपना पूरा किया."

उन्होंने कहा, "इस अध्याय का समापन करना मुश्किल बनता जा रहा है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं. मैं वास्तव में आभारी हूं कि मैंने ये अद्भुत सपना जिया. अब अगली रोमांचक यात्रा की तैयारी है."

वॉटसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टी20 प्रारूप में उनकी काफी मांग थी और वो आईपीएल में शुरू से नियमित रूप से खेलते रहे. आईपीएल में उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शतक शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावा 92 विकेट भी लिए.

  • 🧢 59 Tests, 190 ODIs, 58 T20Is
    💥 10,950 international runs
    🏅 Player of the Tournament at 2012 T20WC
    🏆 2007 and 2015 ICC Men's CWC champion

    🇦🇺 Australian legend Shane Watson has announced his retirement from all forms of cricket.

    Thanks for the memories, Shane 🙌 pic.twitter.com/9gQELTn724

    — ICC (@ICC) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के भी एक तस्वीर के साथ ट्वीट पोस्ट कर दिग्गज ऑलराउंडर को अलविदा कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.