एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में रिकॉर्ड 134 रनों से हराया.
मैक्सवेल ने शानदार 62 रन बनाए
-
Maxwell brings out the helicopter! Consecutive sixes for the Australia's No.3!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Australia 1-222 with an over to go. #AUSvSL pic.twitter.com/1F6t5cxCYu
">Maxwell brings out the helicopter! Consecutive sixes for the Australia's No.3!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019
Australia 1-222 with an over to go. #AUSvSL pic.twitter.com/1F6t5cxCYuMaxwell brings out the helicopter! Consecutive sixes for the Australia's No.3!
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019
Australia 1-222 with an over to go. #AUSvSL pic.twitter.com/1F6t5cxCYu
मैक्सवेल ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने सात चौके और तीन छक्के लगाए. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकामयाब रही और मैक्सवेल ने इस गेंद पर ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट लगा दिया.
तीनों फॉर्मेट में शतक
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले मैक्सवेल और शेन वॉटसन ने ये उपलब्धि हासिल की है. इसी के साथ एशेज में अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए वॉर्नर ने सीमित फॉर्मेट में जबरदस्त वापसी के संकेत दे दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा.