मुंबई: भारत इस समय कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में हैं और सभी अपने घरों में कैद हैं. वहीं एम्फान तूफान ने भी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरपाया.
ऐसे में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है और उनका यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.
रोड्रिगेज इस वीडियो में छोटे से गिटार के साथ गाने गाती देखी जा सकती हैं.
बीसीसीआई ने इस बल्लेबाज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपने रविवार की शुरुआत लिटिल जे के म्यूजिकल वीडियो से. हमारी इन-हाउस रॉकस्टार की आवाज में मंत्रमुग्ध हो जाने के लिए तैयार हो जाइए. रोड्रिगेज अपनी गायकी और गिटार बजाने की प्रतिभा दिखा रही हैं."
-
The Sunday Mashup ft. @JemiRodrigues 🎶🎶👏 https://t.co/bkv7ii8ntL
— BCCI (@BCCI) May 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Sunday Mashup ft. @JemiRodrigues 🎶🎶👏 https://t.co/bkv7ii8ntL
— BCCI (@BCCI) May 24, 2020The Sunday Mashup ft. @JemiRodrigues 🎶🎶👏 https://t.co/bkv7ii8ntL
— BCCI (@BCCI) May 24, 2020
इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर गानों 'चांद सा रोशन चेहरा', 'आज-कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे', 'है अपना दिल तो अवारा', 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे' गाती दिख रही हैं.
वीडियो के अंत में रोड्रिगेज सभी को घर में रहने और सुरक्षित रहने को कहती हैं.
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी है कि देश में कोरोना के कुल 1,31,868 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस दौरान 3,867 जानें गई हैं.
मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कुल 73,560 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 41.28 फीसदी है.