मुंबई : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम शेयर करने के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. चेन्नई में पांच फरवरी को होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट से पहले उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसे भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने एक कोलाज पोस्ट किया है, उन्होंने कहा कि एक फोटोग्राफर ने फैंस की प्रतिक्रिया ली है.
-
A photographer took photos of people before and after telling them Virat Kohli is back with the Indian team for #IndvEng https://t.co/FmZjNf0XPI pic.twitter.com/AHlPtXgtnb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A photographer took photos of people before and after telling them Virat Kohli is back with the Indian team for #IndvEng https://t.co/FmZjNf0XPI pic.twitter.com/AHlPtXgtnb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 31, 2021A photographer took photos of people before and after telling them Virat Kohli is back with the Indian team for #IndvEng https://t.co/FmZjNf0XPI pic.twitter.com/AHlPtXgtnb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 31, 2021
ये छह फैंस की प्रतिक्रियाएं हैं, जो टीम इंडिया में विराट के बिना और विराट के साथ होने पर की प्रतिक्रियाएं हैं. मजेदार बात ये है कि उसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हैं.
जाफर ने कैप्शन में लिखा- विराट के बिना भारतीय टीम के लिए फैंस के रिएक्शन और विराट की वापसी के बाद रिएक्शन्स.
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई प्रोबेबल्स में चुने गए अय्यर, शॉ और अर्जुन तेंदुलकर
साल 2016 के बाद से आज तक एंडरसन एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर सके हैं. कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 186 रन बनाए हैं और कुल मिला कर 382 रन बनाए हैं. इस बार भी कोहली और एंडरसन के बीच खेल देखने के लिए फैंस बेताब हैं.