नई दिल्ली: पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी समय बिता रहे हैं. इससे पहले जाफर ने बेस्ट मुंबई टीम का एलान किया था.
अब उन्होंने सोमवार को अपनी टी20 इंटरनेशनल टीम का चयन किया है. इस टीम में खास बात यह है कि उन्होंने हर देश से महज एक खिलाड़ी को ही जगह दी है.
भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज को जाफर की टी20 टीम में जगह नहीं मिली हैं. टीम में केवल जसप्रीत बुमराह को जगह मिली हैं. वो भी इस टीम में 11वें नंबर पर अपनी जगह बना पाए.
वसीम जाफर की इस टीम में भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं. इतना ही नहीं दुनिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी को भी जाफर XI में जगह नहीं मिली है.
जाफर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह मेरी 'बेस्ट टी20 XI' है. देश में एक ही खिलाड़ी चुन पाया हूं.' जाफर ने अपनी इस टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी है और उन्हें ओपनिंग का जिम्मा दिया है.
-
This is my 'Best T20I XI' by picking
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ONLY ONE player from a country:
1 @davidwarner31 (c) 🇦🇺
2 @babarazam258 🇵🇰
3 Kane 🇳🇿
4 @ABdeVilliers17 🇿🇦
5 @josbuttler (wk) 🇬🇧
6 @Russell12A 🇯🇲
7 @Sah75official 🇧🇩
8 @rashidkhan_19 🇦🇫
9 @IamSandeep25 🇳🇵
10 Malinga🇱🇰
11 @Jaspritbumrah93 🇮🇳
">This is my 'Best T20I XI' by picking
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 20, 2020
ONLY ONE player from a country:
1 @davidwarner31 (c) 🇦🇺
2 @babarazam258 🇵🇰
3 Kane 🇳🇿
4 @ABdeVilliers17 🇿🇦
5 @josbuttler (wk) 🇬🇧
6 @Russell12A 🇯🇲
7 @Sah75official 🇧🇩
8 @rashidkhan_19 🇦🇫
9 @IamSandeep25 🇳🇵
10 Malinga🇱🇰
11 @Jaspritbumrah93 🇮🇳This is my 'Best T20I XI' by picking
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 20, 2020
ONLY ONE player from a country:
1 @davidwarner31 (c) 🇦🇺
2 @babarazam258 🇵🇰
3 Kane 🇳🇿
4 @ABdeVilliers17 🇿🇦
5 @josbuttler (wk) 🇬🇧
6 @Russell12A 🇯🇲
7 @Sah75official 🇧🇩
8 @rashidkhan_19 🇦🇫
9 @IamSandeep25 🇳🇵
10 Malinga🇱🇰
11 @Jaspritbumrah93 🇮🇳
वॉर्नर के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के बाबर आजम को मौका मिला है.
इसके अलावा टीम में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के जोस बटलर, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के राशिद खान, नेपाल के संदीप लामिछाने और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा शामिल हैं.
इससे पहले जाफर ने अपनी बेस्ट वनडे इंटरनेशनल टीम भी चुनी थी, तब उन्होंने धोनी समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को चुना था. जाफर ने धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी थी.
बता दें कि वसीम जाफर ने इसी साल मार्च में क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने भारत के लिए 2000 से 2008 के बीच कुल 31 टेस्ट मैच खेल, इस दौरान उन्होंने 34.1 की औसत से कुल 1944 रन बनाए जिसमें पांच सेंचुरी और 11 हाफसेंचुरी शामिल हैं.
इसके अलावा जाफर ने भारत के लिए दो वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है. खेले गए 260 मैचों में उन्होंने 50.7 की औसत से कुल 19,410 रन बनाए हैं.