ब्रिस्बेन : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को गलत करार दिया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे अकरम ने कहा,"टीम को आमिर की जरूरत है. उन्हें यहां आकर टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. पैसा जरूरी होता है लेकिन देश हमेशा इससे पहले होना चाहिए."
आपको बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले टी-20 सीरीज 2-0 से हार गई थी. फिर वे पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 240 रन बना कर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में कंगारुओं ने 580 रन बनाए.
अकरम ने इस मामले में पीसीबी से भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा,"27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? इसके बाद भी पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल, आखिर ये क्या हो रहा है? मैं पीसीबी में होता तो आमिर को कभी ये कॉन्ट्रैक्ट नहीं देता. एक महीने पहले टेस्ट से संन्यास लेने वाले आमिर को इस लिस्ट में किसने और क्यों रखा? उन्हें लाखों रुपए क्यों दिए जा रहे हैं."