ETV Bharat / sports

'जब मैं वार्न से पहली बार मिला तो 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया' - Anil Kumble

भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न हमेशा उन्हें एक कोच की तरह गाइड करते हैं.

Kuldeep
Kuldeep
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:02 PM IST

मुंबई: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न, उनके लिए हमेशा आदर्श रहे हैं. कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से मदद की है. कुलदीप ने 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और तब तत्कालीन भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें वार्न से मिलवाया था.

कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा, "मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था. जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं शेन वार्न से मिलना चाहता हूं."

भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव
भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव

उन्होंने कहा, "आखिरकार जब मैं वार्न से मिला तो मैं 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया. वो अनिल भाई से बात कर रहे थे और उन्हें कुछ बता रहे थे. मैं केवल उन दोनों को सुन रहा था. आखिरकार मैंने बात करना शुरू किया और हमने काफी बात की. मैंने उन्हें अपना प्लान बताया कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो कैसा महसूस करता हूं. मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से मैं विकेट के दोनों ओर से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं."

कुलदीप यादव और शेन वार्न
कुलदीप यादव और शेन वार्न

लेफ्ट आर्म भारतीय स्पिनर ने कहा आगे कहा कि उस मुलाकात के बाद से उन्होंने एक दूसरे से काफी बातें करना शुरू कर दिया और अपने विचार साझा किए.

कुलदीप ने कहा, "उसके बाद से मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं. वो हमेशा मुझे एक कोच की तरह गाइड करते हैं. वो मेरे दोस्त की तरह बन चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है कि अगर मुझे किसी सुझाव की जरूरत होगी, तो वो वहां होंगे. मैं उनसे फोन और मैसेज पर भी काफी बातें करता हूं."

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "जब मैं युवा था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे मिलूंगा और उनके साथ क्रिकेट तथा गेंदबाजी के बारे में चर्चा करूंगा. इसलिए ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी चीज थी."

मुंबई: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न, उनके लिए हमेशा आदर्श रहे हैं. कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से मदद की है. कुलदीप ने 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और तब तत्कालीन भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें वार्न से मिलवाया था.

कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा, "मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था. जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं शेन वार्न से मिलना चाहता हूं."

भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव
भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव

उन्होंने कहा, "आखिरकार जब मैं वार्न से मिला तो मैं 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया. वो अनिल भाई से बात कर रहे थे और उन्हें कुछ बता रहे थे. मैं केवल उन दोनों को सुन रहा था. आखिरकार मैंने बात करना शुरू किया और हमने काफी बात की. मैंने उन्हें अपना प्लान बताया कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो कैसा महसूस करता हूं. मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से मैं विकेट के दोनों ओर से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं."

कुलदीप यादव और शेन वार्न
कुलदीप यादव और शेन वार्न

लेफ्ट आर्म भारतीय स्पिनर ने कहा आगे कहा कि उस मुलाकात के बाद से उन्होंने एक दूसरे से काफी बातें करना शुरू कर दिया और अपने विचार साझा किए.

कुलदीप ने कहा, "उसके बाद से मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं. वो हमेशा मुझे एक कोच की तरह गाइड करते हैं. वो मेरे दोस्त की तरह बन चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है कि अगर मुझे किसी सुझाव की जरूरत होगी, तो वो वहां होंगे. मैं उनसे फोन और मैसेज पर भी काफी बातें करता हूं."

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "जब मैं युवा था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे मिलूंगा और उनके साथ क्रिकेट तथा गेंदबाजी के बारे में चर्चा करूंगा. इसलिए ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी चीज थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.