लंदन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि सरफराज अहमद और उनकी टीम 1992 के खिताबी सफलता को फिर से दोहरा सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वकार ने कहा, "किसी ने हमें एक मौका नहीं दिया और विश्व कप में हम अंडरडॉग के रूप में पहुंचे थे. लेकिन हालात बदला और हमने सभी चीजें जीतीं. यही पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है."
पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके वकार ने कहा, "मैं टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि विश्व कप शुरू होने से पहले मैं चोटिल हो गया था. लेकिन मुझे याद है कि जब टीम घर आ रही थी तो पूरा देश सड़कों पर आ गया था, लाइटें जल रही थीं और हम विश्व कप की ट्रॉफी के साथ परेड में थे."
पूर्व कप्तान ने कहा, "यह पार्टी का समय था. यह एक उत्सव था. उम्मीद है कि ऐसा ही दोबारा होगा, लेकिन इसके लिए काम करना होगा."
पाकिस्तान के लिए 262 वनडे मैचों में 416 विकेट ले चुके वकार ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान एक अंडरडॉग के रूप में वहां गया है और उन्हें अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है. अगर वे शुरुआत में ज्यादातर मैच हार जाते हैं तो फिर इसके बाद उनके लिए आगे का काम मुश्किल हो जाएगा."
2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान ने दो सीरीज जीती है जबकि तीन में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
वकार का मानना है कि पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग में सुधार करनी होगी. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने बड़े स्कोर के साथ शुरुआत की है. उन्होंने दिखाया है कि वे 300 या उससे ज्यादा रन बनाने में सक्षम है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हम यह देख चुके हैं."