हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. खबरो के मुताबिक मोहम्मद आमिर के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
पाकिस्तान के एक चैनल के मुताबिक रियाज ने संन्यास के बारे में पीसीबी को जानकारी दे दी है. वह अभी कनाडा टी-20 लीग में खेल रहे हैं और पाकिस्तान वापस आते ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.
34 साल के रियाज ने पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. नौ साल के टेस्ट करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 मैच खेले. जिसमें उनके नाम 83 विकेट दर्ज हैं.
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आमिर के संन्यास लेने की भविष्यवाणी की थी, उन्होंने कहा था कि आमिर के बाद अब वहाब रियाज भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे.