ETV Bharat / sports

BCCI की ICC के साथ बैठक आज, वाडा और कर छूट समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बीसीसीआई के आला अधिकारी आज आईसीसी के शशांक मनोहर से बैठक करेगे. बैठक में डोपिंग निरोधक नीति और वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डालर की कर छूट के मसले के बारे में चर्चा होगी.

design image
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Mar 18, 2019, 2:20 PM IST

मुंबई : बीसीसीआई के आला अधिकारी आज आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात के दौरान डोपिंग निरोधक नीति पर अपने प्रस्ताव और भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डालर की कर छूट का मसला उठाएगे

बीसीसीआई की ओर से प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति सीईओ राहुल जोहरी के साथ मनोहर से मिलेगी.

शंशाक मनोहर
शंशाक मनोहर

दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान भारत में घरेलू डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को लेकर वाडा की चिंताओं से सदस्यों को अवगत कराया गया था. वाडा के प्रावधानों के तहत बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में आना होगा जिससे वह अभी तक बचता रहा है.

बीसीसीआई लोगो
बीसीसीआई लोगो

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हालांकि कहा , "क्रिकेटरों के मूत्र के नमूनों की जांच राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला में हो रही है. शीर्ष क्रिकेटरों के ठौर ठिकाने की सूचना नियमित तौर पर वाडा के डाटाबेस में डाली जा रही है. हम खिलाड़ियों के बायोलाजिकल पासपोर्ट भी बना रहे हैं."

ऐसा माना जाता है कि बीसीसीआई नमूनों को इकट्ठा करने में नाडा की गलतियों को लेकर डोजियर पेश कर सकता है ताकि स्पष्ट कर सके कि नाडा के डोप नियंत्रण अधिकारियों पर उसे भरोसा नहीं है.

टैक्स को लेकर हो सकती है बातचीत

क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी
क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी

टी20 विश्व कप 2021 और 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करीब 150 करोड़ रूपये की कर छूट के मामले में बीसीसीआई इस रकम के भुगतान की वैकल्पिक योजना के साथ तैयार है. भारत में कर कानून कर छूट की इजाजत नहीं देते और ऐसी संभावना है कि आईसीसी श्रीलंका या बांग्लादेश को इसकी मेजबानी दे सकता है.

उन्होंने कहा, "आईसीसी चेयरमैन ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई अगर कर छूट का इंतजाम नहीं कर सकता तो उसे यह रकम देनी होगी. हमने आम चुनाव तक का समय दिया है. हमने वैकल्पिक योजना तैयार रखी है."

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई ने इस संदर्भ में मेजबान प्रसारकों और अपने प्रायोजकों से इस बारे में बात की है.

मुंबई : बीसीसीआई के आला अधिकारी आज आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात के दौरान डोपिंग निरोधक नीति पर अपने प्रस्ताव और भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डालर की कर छूट का मसला उठाएगे

बीसीसीआई की ओर से प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति सीईओ राहुल जोहरी के साथ मनोहर से मिलेगी.

शंशाक मनोहर
शंशाक मनोहर

दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान भारत में घरेलू डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को लेकर वाडा की चिंताओं से सदस्यों को अवगत कराया गया था. वाडा के प्रावधानों के तहत बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में आना होगा जिससे वह अभी तक बचता रहा है.

बीसीसीआई लोगो
बीसीसीआई लोगो

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हालांकि कहा , "क्रिकेटरों के मूत्र के नमूनों की जांच राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला में हो रही है. शीर्ष क्रिकेटरों के ठौर ठिकाने की सूचना नियमित तौर पर वाडा के डाटाबेस में डाली जा रही है. हम खिलाड़ियों के बायोलाजिकल पासपोर्ट भी बना रहे हैं."

ऐसा माना जाता है कि बीसीसीआई नमूनों को इकट्ठा करने में नाडा की गलतियों को लेकर डोजियर पेश कर सकता है ताकि स्पष्ट कर सके कि नाडा के डोप नियंत्रण अधिकारियों पर उसे भरोसा नहीं है.

टैक्स को लेकर हो सकती है बातचीत

क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी
क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी

टी20 विश्व कप 2021 और 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करीब 150 करोड़ रूपये की कर छूट के मामले में बीसीसीआई इस रकम के भुगतान की वैकल्पिक योजना के साथ तैयार है. भारत में कर कानून कर छूट की इजाजत नहीं देते और ऐसी संभावना है कि आईसीसी श्रीलंका या बांग्लादेश को इसकी मेजबानी दे सकता है.

उन्होंने कहा, "आईसीसी चेयरमैन ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई अगर कर छूट का इंतजाम नहीं कर सकता तो उसे यह रकम देनी होगी. हमने आम चुनाव तक का समय दिया है. हमने वैकल्पिक योजना तैयार रखी है."

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई ने इस संदर्भ में मेजबान प्रसारकों और अपने प्रायोजकों से इस बारे में बात की है.

Intro:Body:



मुंबई : बीसीसीआई के आला अधिकारी आज मुंबई में आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात के दौरान डोपिंग निरोधक नीति पर अपने प्रस्ताव और भविष्य के वैश्विक टूर्नामेंटों में दो करोड़ 20 लाख डालर की कर छूट का मसला उठाएगे.

बीसीसीआई की ओर से प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति सीईओ राहुल जोहरी के साथ मनोहर से मिलेगी. 



दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान भारत में घरेलू डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को लेकर वाडा की चिंताओं से सदस्यों को अवगत कराया गया था. वाडा के प्रावधानों के तहत बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में आना होगा जिससे वह अभी तक बचता रहा है.



बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हालांकि कहा , "क्रिकेटरों के मूत्र के नमूनों की जांच राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला में हो रही है. शीर्ष क्रिकेटरों के ठौर ठिकाने की सूचना नियमित तौर पर वाडा के डाटाबेस में डाली जा रही है. हम खिलाड़ियों के बायोलाजिकल पासपोर्ट भी बना रहे हैं."



ऐसा माना जाता है कि बीसीसीआई नमूनों को इकट्ठा करने में नाडा की गलतियों को लेकर डोजियर पेश कर सकता है ताकि स्पष्ट कर सके कि नाडा के डोप नियंत्रण अधिकारियों पर उसे भरोसा नहीं है.



टैक्स को लेकर हो सकती है बातचीत



टी20 विश्व कप 2021 और 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करीब 150 करोड़ रूपये की कर छूट के मामले में बीसीसीआई इस रकम के भुगतान की वैकल्पिक योजना के साथ तैयार है. भारत में कर कानून कर छूट की इजाजत नहीं देते और ऐसी संभावना है कि आईसीसी श्रीलंका या बांग्लादेश को इसकी मेजबानी दे सकता है.



उन्होंने कहा, "आईसीसी चेयरमैन ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई अगर कर छूट का इंतजाम नहीं कर सकता तो उसे यह रकम देनी होगी. हमने आम चुनाव तक का समय दिया है. हमने वैकल्पिक योजना तैयार रखी है."

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई ने इस संदर्भ में मेजबान प्रसारकों और अपने प्रायोजकों से इस बारे में बात की है.

 


Conclusion:
Last Updated : Mar 18, 2019, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.