हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 41 जन्मदिन मना रहे हैं. अपने मजाकिया लहजे और धाकड़ रिकॉर्ड्स के लिए विश्व में मशहूर वीरू मुल्तान के सुल्तान और नजफगढ़ के नवाब के नाम से भी जाने जाते हैं. आपको ये जान कर काफी हैरानी होगी कि उन्होंने 1999 में भारत के लिए पहली बार बतौर ऑलराउंडर मैच खेला था, वो उनका डेब्यू मैच था.
साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने केवल 1 रन बनाया और 3 ओवर गेंदबाजी कर 35 रन लुटा दिए. ऐसे प्रदर्शन के बाद वो एक साल के लिए टीम से बाहर हो गए लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू शानदार रहा था.साल 2001 में सहवाग का टेस्ट डेब्यू हुआ. उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी की और 105 रन बनाए साथ ही सचिन के साथ 220 रनों की अहम साझेदारी भी की थी. अपने छठे टेस्ट मैच में सहवाग बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे थे उसके बाद अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर खुद को ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में स्थापित कर लिया.
इतना ही नहीं, वीरू के रिकॉर्ड्स की लिस्ट बहुत लंबी है. सबसे शानदार ये रिकॉर्ड ये रहा है कि वे भारत के लिए दो बार टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी बना चुके है. विश्व के तीसरे और भारत के वे पहले बल्लेबाज रहे जिन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया.
यह भी पढ़ें- 'उम्मीद है कि दादा को बधाई देने वालों का मिलेगा समर्थन'
14 साल तक वीरू ने भारत का नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन किया है. उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 319 रहा था. खेले गए अपने 251 वनडे मैचों में वीरू ने 35.06 की औसत से 8273 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहे हैं.