मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति देश का सबसे मशहूर क्विज शो है जिसे बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. ये शो दर्शकों के मनोरंजक के साथ-साथ ज्ञान के लिए भी है. फिलहाल इसका सीजन 11 ऑन एयर हो रहा है. इस शो का एक खास एपिसोड शूट हुआ जिसका नाम उन्होंने कर्मवीर रखा है. इस खास एपिसोड में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और धाविका दुति चंद और हिमा दास भी पहुंची थीं.
![केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन और वीरेंद्र सहवाग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4852452_ehh__kowkaym_bw.jpg)