कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. उनको ये रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल 32 रनों की जरूरत है.
अगर विराट ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अगर 32 रन बना लेते हैं तो वे बतौर कप्तान अपने 5000 टेस्ट क्रिकेट में रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई क्रिकेटर बन जाएंगे.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5143048_985854-01-05.jpg)
यह भी पढ़ें- PINK BALL TEST : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इतना ही नहीं 32 रन बनाते ही वे बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले विश्व के छठे कप्तान बन जाएंगे. ये कीर्तिमान आज कर विश्व के पांच कप्तानों ने हासिल किया है जिसमें ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं.