हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें भज्जी वर्कआउट कर रहे हैं. वो अपने घर की बालकनी में पैरों की एक्सरसाइज कर रहे थे लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया. कोहली ने भज्जी के वीडियो पर मजाकिया कमेंट कर दिया.
भज्जी के वीडियो में जब वे वर्कआउट कर रहे थे तो उनके पांव कांप रहे थे. उनका बैलेंस गड़बड़ था. भज्जी लंजेस एक्सरसाइज कर रहे थे जिसपर बैलेंस बनाना कठिन होता है. फिर विराट ने इसी बात का मजाक बना दिया. कोहली ने लिखा- वेलडन पाजी. बिल्डिंग कांप रही है मगर थोड़ी-थोड़ी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हरभजन ने विराट कोहली के कमेंट का जवाब देते हुए हंसने वाली इमोजी बनाकर लिखा- धीरे-धीरे ये सही हो जाएगी. ये सबकुछ खत्म होने का इंतजार करो, फिर दोनों साथ में वर्कआउट करेंगे.
आपको बता दें हरभजन और विराट दोनों जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि अगर अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो उस वक्त आईपीएल का आयोजन संभव है. चेन्नईसुपरकिंग्स के लिए हरभजन खेलते हैं और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान हैं.