किंग्सटन : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 27 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
कोहली ने जीते 28 टेस्ट मैच
धोनी का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा है. इसमें उनकी कप्तानी में भारत ने 60 में से 27 मैच जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रॉ रहे हैं. वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 28 जीते हैं, 10 हारे हैं और इतने ही ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 14 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान
- कप्तान मैच जीत
- विराट कोहली 48 28
- महेंद्र सिंह धोनी 60 27
- सौरव गांगुली 49 21
- मोहम्मद अजहरुद्दीन 47 14
ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत, घर के बाहर बतौर कप्तान कोहली की 12वीं जीत थी जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी. गांगुली ने जहां 28 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है. अब बतौर कप्तान कोहली ने विदेशी सरजमीं पर कुल 13 मैच जीत लिए हैं.
WI vs IND : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
48 टेस्ट मैच में कप्तानी करने के बाद विराट कोहली टेस्ट में 28 मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले इतने ही टेस्ट मैचों में स्टीव वॉ ने 36 और रिकी पोंटिंग ने 33 मैच जीते थे.