हैदराबाद: भारतीय टीम में इस बार जहां 2 मीडियम पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ विजय शंकर को टीम में जगह मिली है, तो वहीं टीम में 2 लेग स्पिनर भी मौजूद हैं जो इंग्लैंड के हालात में काफी करगर साबित होंगे.
इन दोनों ने पिछले 2 सालों में देश के साथ साथ विदेश में भी अपनी गेंदबाज़ी का डंका जोरो से बजाया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी शामिल है. विपक्षी बल्लेबाज़ो के लिए इन दोनों का एकसाथ सामना करना आसान काम नहीं होने वाला है.
विराट कोहली ने विश्वकप टीम की घोषणा होने के बाद इन दोनों गेंदबाज़ो को लेकर कहा कि विश्वकप में कुलदीप और चहल टीम के लिए कितना महत्तवपूर्ण रोल अदा करने वाले हैं. कोहली ने कहा, ये दोनों ही टीम के सबसे महत्तपूर्ण अस्त्र होने वाले हैं. हम एक समय में एक टीम की तरह खेलेंगे, क्योंकि यह कोई द्वपक्षिय सीरीज़ नहीं है, जहां पर ये दोनों अगले मैच में उसका सुधार करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि हमें हर मैच एक अलग टीम के साथ खेलना है.
यह भी पढें: IPL12: दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाने के लिए पंजाब बना रही है ये रणनीति
साझेदारी में गेंदबाज़ी करनी होगी
कुलदीप और चहल जब से टीम के साथ जुडे हैं, उसके बाद से भारतीय टीम के लिए वनडे में एक जो समस्या थी कि टीम बीच के ओवरो में विकेट नहीं निकाल पा रही थी, वह काफी हद तक सुलझ गयी. विराट ने इसी बात को लेकर कहा कि, “ये दोनों ही बीच के ओवरो में विकेट निकाल रहे हैं, जो हमारे लिए पहले लम्बे समय तक बड़ी समस्या थी, हम कभी आखिरी के ओवरो को लेकर परेशानी में नहीं क्योंकि बीच के ओवरो में इन दोनों ने शानदार गेंदबाज़ी की. आप किस तरह से साझेदारी में गेंदबाज़ी करते हैं, सबकुछ इस पर निर्भर करता है. ये दोनों ही जबसे टीम के साथ जुडे हैं, उस समय से अपने काम को बखूबी निभाया है.“