नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठ रनों से मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह को चैंपियन बताया है और कहा है कि टीम में बुमराह के रहने से वह खुश हैं.
गौरतलब है कि इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. भारत ने इस जीत के साथ ही वनडे में अपनी अबतक की 500वीं जीत दर्ज कर ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 133 मैचों में यह 49वीं जीत है.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "विजय शंकर ने गेंद को स्टंप-टू-स्टंप रखा और यही फॉमूर्ला काम भी आया. रोहित से बात करना हमेशा अच्छा रहता है. धोनी तो साथ में रहते ही हैं. हम गेंदबाजों से भी बात करते हैं. वे सब एक सा सोचते हैं. बुमराह ने जिस तरह से एक ओवर में दो विकेट निकाले और मैच में हमारी वापसी कराई वह शानदार रहा. बुमराह एक चैम्पियन हैं और उन्हें अपनी टीम में पाकर मैं बहुत खुश हूं."बुमराह ने मैच में 10 ओवर में 29 रन देकर एक ही ओवर में दो विकेट लिए
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रनों का स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया.