बैंगलुरू : बैंगलोर को इस सीजन की शुरुआत में लगातार छह मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया.
कोहली ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा,"अगर हम दूसरे हाफ को देखें तो हम पहले हाफ में ऐसा प्रदर्शन करना चाहते थे. छह मैच हारने के बाद आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वापसी करना मुश्किल होता है."
यह भी पढ़ें- ये हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गिल्लियां उड़ाने वाले गेंदबाज, एक भारतीय भी है शामिल
कोहली ने कहा, "हम उस स्थान पर नहीं रहे जहां हम रहना चाहते थे, लेकिन दूसरा हाफ बेहतरीन रहा और ऐसा महसूस नहीं हुआ कि ये सीजन खराब गया. हमने आखिरी के सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की और एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. हमें इस पर गर्व है." बैंगलोर की टीम ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 11 अंक अर्जित किए.