मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. अनुष्का की हर फिल्म विराट को पसंद है लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जो विराट की फेवरेट है और वे अक्सर खाली समय मिलने पर उस फिल्म के सीक्वेंस देखते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- वॉर्नर ने बताया टिम पेन की पारी घोषित करने के पीछे का कारण
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनको अपनी मां के हाथ का खाना बहुत पसंद है. उन्होंने बताया कि उनको अपनी मां के हाथ का राजमा और चावल बहुत पसंद है. वहीं वे दो खिलाड़ियों को बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम इस मामले में लिया और कहा कि उनको तेंदुलकर से काफी प्रेरणा मिलती है. साथ ही उनको फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी बहुत पसंद हैं.