ETV Bharat / sports

कप्तान कोहली ने बताई हार की वजह, इन खिलाड़ियों की तारीफ की

भारत ने चेन्नई वनडे आठ विकेट से गंवा दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा भारत इस मुकाबले में चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली क्योंकि शिवम दुबे और केदार जाधव प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:20 PM IST

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चेपॉक में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया. आपको बता दें कि भारत ने आठ विकेट से हार का सामना किया.

कोहली ने कहा कि धीमी पिच होने के कारण टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त लगे थे. भारत इस मुकाबले में चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली क्योंकि शिवम दुबे और केदार जाधव प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

कोहली ने मैच के बाद कहा,"हमें लगा कि गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त होंगे विशेषकर तब जबकि पिच धीमा खेल रही थी और केदार एक विकल्प था, लेकिन दूधिया रोशनी में पिच अलग तरह से खेली."

केएल राहुल और रोहित शर्मा
केएल राहुल और रोहित शर्मा
उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि विंडीज के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. तेज गेंदबाज गेंद पर अच्छी पकड़ नहीं बना पा रहे थे. हेटमेयर ने बेहतरीन पारी खेली और होप ने भी." कोहली ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की भी तारीफ की.उन्होंने पंत और अय्यर के बारे में कहा,"मैं और रोहित (शर्मा) आज नहीं चल पाए और ऐसे में उन दोनों के पास मौका था और उन्होंने धीमी पिच पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की."

यह भी पढ़ें- ISL-6 : मुंबई ने बेंगलुरू को 3-2 से हराया

रविंद्र जडेजा के आउट होने के बारे में कोहली ने कहा,"फील्डर ने अपील की? अंपायर ने नॉट आउट कहा. मैदान के बाहर बैठे लोग ये तय नहीं कर सकते की वहां क्या हुआ. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा."

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चेपॉक में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया. आपको बता दें कि भारत ने आठ विकेट से हार का सामना किया.

कोहली ने कहा कि धीमी पिच होने के कारण टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त लगे थे. भारत इस मुकाबले में चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली क्योंकि शिवम दुबे और केदार जाधव प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

कोहली ने मैच के बाद कहा,"हमें लगा कि गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त होंगे विशेषकर तब जबकि पिच धीमा खेल रही थी और केदार एक विकल्प था, लेकिन दूधिया रोशनी में पिच अलग तरह से खेली."

केएल राहुल और रोहित शर्मा
केएल राहुल और रोहित शर्मा
उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि विंडीज के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. तेज गेंदबाज गेंद पर अच्छी पकड़ नहीं बना पा रहे थे. हेटमेयर ने बेहतरीन पारी खेली और होप ने भी." कोहली ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की भी तारीफ की.उन्होंने पंत और अय्यर के बारे में कहा,"मैं और रोहित (शर्मा) आज नहीं चल पाए और ऐसे में उन दोनों के पास मौका था और उन्होंने धीमी पिच पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की."

यह भी पढ़ें- ISL-6 : मुंबई ने बेंगलुरू को 3-2 से हराया

रविंद्र जडेजा के आउट होने के बारे में कोहली ने कहा,"फील्डर ने अपील की? अंपायर ने नॉट आउट कहा. मैदान के बाहर बैठे लोग ये तय नहीं कर सकते की वहां क्या हुआ. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा."

Intro:Body:

कप्तान कोहली ने बताई हार की वजह, इन खिलाड़ियों की तारीफ की

 





चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चेपॉक में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया. आपको बता दें कि भारत ने आठ विकेट से हार का सामना किया.

कोहली ने कहा कि धीमी पिच होने के कारण टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त लगे थे. भारत इस मुकाबले में चार मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरा था लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली क्योंकि शिवम दुबे और केदार जाधव प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

कोहली ने मैच के बाद कहा,"हमें लगा कि गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त होंगे विशेषकर तब जबकि पिच धीमा खेल रही थी और केदार एक विकल्प था, लेकिन दूधिया रोशनी में पिच अलग तरह से खेली."

उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि विंडीज के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. तेज गेंदबाज गेंद पर अच्छी पकड़ नहीं बना पा रहे थे. हेटमेयर ने बेहतरीन पारी खेली और होप ने भी." कोहली ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की भी तारीफ की.

उन्होंने पंत और अय्यर के बारे में कहा,"मैं और रोहित (शर्मा) आज नहीं चल पाए और ऐसे में उन दोनों के पास मौका था और उन्होंने धीमी पिच पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की."

रविंद्र जडेजा के आउट होने के बारे में कोहली ने कहा,"फील्डर ने अपील की? अंपायर ने नॉट आउट कहा. मैदान के बाहर बैठे लोग ये तय नहीं कर सकते की वहां क्या हुआ. मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.