ETV Bharat / sports

योगा करते हुए वाइफ अनुष्का की मदद करते नजर आए विराट, एक्ट्रेस ने शेयर की Pic

अनुष्का शर्मा ने एक फोटो शेयर की जिसमें अनुष्का शिरशासन कर रही हैं और विराट ने उनके पैरों को पकड़ रखा है.

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:24 PM IST

मुंबई : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा सभी के लिए रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मां बनने वाली अनुष्का ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई. वे प्रेग्नेंसी के दौरान योगा कर रही थीं जिसमें उनकी मदद उनके पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- AUS vs IND : कैनबेरा में शमी अगर लेंगे 2 विकेट तो टूट जाएगा अगरकर का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

इस फोटो में अनुष्का शिरशासन कर रही हैं और विराट ने उनके पैरों को पकड़ रखा है.

उन्होंने ये फोटो शेयर कर लिखा- ये एक्सरसाइज हैंड्स डाउन (और लेग्स अप) बहुत मुश्किल है. थ्रोबैक. क्योंकि योगा मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं सभी आसन कर सकता हूं जो मैं प्रेग्नेंसी से पहले करती थी, ट्विस्ट्स और आगे की तरफ झुकना लेकिन संभल कर और एक सपोर्ट के साथ.

उन्होंने आगे लिखा- शिरशासन के लिए, जो मैं बहुत समय से करती थी, मैंने तय किया कि मैं दीवार का सपोर्ट लूंगी और मेरे पति भी बैलेंस बनाने में मेरी मदद कर रहे थे. ये मेरे योगा टीचर ईफा श्रोफ के सामने हो रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपनी प्रक्टिस अपनी प्रेग्नेंस के दौरान भी जारी रख पा रही हूं.

यह भी पढ़ें- ड्वेन स्मिथ ने भाई केमार के ओवर में जड़े छह गेंदों पर छह छक्के!

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और भारतीय टीम की वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने उनको टेस्ट सीरीज के दौरान पैटरनिटी लीव भी दी है.

मुंबई : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा सभी के लिए रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मां बनने वाली अनुष्का ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई. वे प्रेग्नेंसी के दौरान योगा कर रही थीं जिसमें उनकी मदद उनके पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- AUS vs IND : कैनबेरा में शमी अगर लेंगे 2 विकेट तो टूट जाएगा अगरकर का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

इस फोटो में अनुष्का शिरशासन कर रही हैं और विराट ने उनके पैरों को पकड़ रखा है.

उन्होंने ये फोटो शेयर कर लिखा- ये एक्सरसाइज हैंड्स डाउन (और लेग्स अप) बहुत मुश्किल है. थ्रोबैक. क्योंकि योगा मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं सभी आसन कर सकता हूं जो मैं प्रेग्नेंसी से पहले करती थी, ट्विस्ट्स और आगे की तरफ झुकना लेकिन संभल कर और एक सपोर्ट के साथ.

उन्होंने आगे लिखा- शिरशासन के लिए, जो मैं बहुत समय से करती थी, मैंने तय किया कि मैं दीवार का सपोर्ट लूंगी और मेरे पति भी बैलेंस बनाने में मेरी मदद कर रहे थे. ये मेरे योगा टीचर ईफा श्रोफ के सामने हो रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपनी प्रक्टिस अपनी प्रेग्नेंस के दौरान भी जारी रख पा रही हूं.

यह भी पढ़ें- ड्वेन स्मिथ ने भाई केमार के ओवर में जड़े छह गेंदों पर छह छक्के!

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और भारतीय टीम की वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने उनको टेस्ट सीरीज के दौरान पैटरनिटी लीव भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.