कोलकाता : भारत के विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में कोहली ने रवि शास्त्री के भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहने का समर्थन किया है. जिनका कार्यकाल विश्व कप के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन विंडीज दौरे के लिए शास्त्री के कार्यकाल को 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था.
![पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4005996_virat-kohli-virat-and-sourav.jpg)
गांगुली ने विराट कोहली का किया समर्थन
गांगुली ने कोहली की वेस्टइंडीज रवानगी से पहले सोमवार को मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, 'वो कप्तान है. उसका इस मामले पर बोलने का पूरा अधिकार है. गांगुली उस क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा थे जिसने 2017 में रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुना था, अन्य सदस्य सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण थे.
Ashes 2019: वर्ल्ड कप के बाद एशेज जीतने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, देखिए वीडियो
कपिल की अगुआई वाली समिति चुनेगी कोच
![भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4005996_virat-kohli-ravi-kohli-2.jpg)
इस बार सीएसी में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ ओर शांता रंगास्वामी शामिल हैं जो कोच का चयन करेंगे. कपिल की अगुआई वाली समिति ने दिसंबर में भारतीय महिला कोच डब्ल्यू वी रमन का चयन किया था. प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के आठ महीने के निलंबन के बाद गांगुली ने कहा, 'खांसी के लिए इस्तेमाल किए जाने में विभिन्न तरह के पदार्थ हो सकते हैं. मुझे नहीं पता कि पृथ्वी शॉ के मामले में क्या हुआ.