लंदन : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पेरी सूची में एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने 112 एकदिवसीय और 111 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. सीमित ओवरों के प्रारूप में कुल 4023 रन बनाए हैं.
कोहली के नाम इस दशक में सर्वाधिक रन
विराट कोहली, एलिस पेरी, स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, और एबी डिविलियर्स को दशक के पांच विजडन क्रिकेटरों के रूप में नामित किया गया है. 31 वर्षीय कोहली के नाम इस दशक में 5,775 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 22 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. वो तीन प्रारूपों में पचास से ऊपर के औसत वाले एकमात्र सक्रिय बल्लेबाज हैं. वो भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने और लगातार सात टेस्ट मैच जीतने वाले भी बने.
स्मिथ की दमदार वापसी
बॉल टैंपरिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ ने वापसी करते हुए पीछे मुड़ कर फिर नहीं देखा. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने 71 टेस्ट में 26 शतक और 27 अर्द्धशतक के साथ 7070 रन बनाए.
पेरी बनी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर
29 वर्षीय ने सभी प्रारूपों में 289 विकेट लिए. उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए रेचल हेहो-फ्लिंट पुरस्कार प्राप्त किया. पेरी अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 1,000 रन और 100 विकेट पूरा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी. पेरी को ICC महिला ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर भी चुना गया. उसने तीन साल में दूसरी बार रेचल हीहो-फ्लिंट पुरस्कार जीता.
ICC ने प्रशंसकों से पूछा, दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन ? फैंस ने कहा - धोनी
इस सूची में दो प्रोटियाज क्रिकेटर- डीविलियर्स और स्टेन शामिल हैं. डीविलियर्स ने 420 अंतरराष्ट्रीय खेलों में उन्होंने सभी प्रारूपों में 20,014 रन बनाए. टेस्ट और वनडे में उनका औसत पचास से ऊपर है. जबकि उनके साथी खिलाड़ी स्टेन ने सभी प्रारूपों में 262 मैचों में 696 विकेट हासिल किए हैं.