ETV Bharat / sports

IPL 2020: T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली - royal challengers bangalore

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 43 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्होंने अपने टी-20 किरयर में 9000 से ज्यादा रन बना लिए. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले बल्लेबाज हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:28 AM IST

हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दुबई में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. गौरतलब है कि दिल्ली ने बैंगलोर को सोमवार को 59 रनों से मात दी. इस जीत के साथ दिल्ली अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.

इस मैच में विराट ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने इस पारी के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

उन्होंने अब तक 286 टी20 मैच खेले हैं, इसमें वे 9033 रन बना चुके हैं. इसमें उनका एवरेज 41.05 का है. उन्होंने इसमें पांच शतक और 65 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 44 मैचों में गेंदबाजी भी की थी और आठ विकेट भी लिए थे.

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम वैसे तो अच्छा कर रही है, लेकिन अहम पलों में उसे थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रवैया अपनाना होगा.

विराट कोहली
विराट कोहली

दिल्ली ने बेंगलोर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई.

मैच के बाद कोहली ने कहा, "ये हमारे पक्ष में नहीं गया. हमें अहम पलों को भुनाना होगा. हम रणनीति को लागू करने में ज्यादा कारगर नहीं हो पा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि हमने पांच में से तीन मैच जीते हैं. हम जानते हैं कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. हम बस बड़े मौकों पर थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रहना होगा."

हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दुबई में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. गौरतलब है कि दिल्ली ने बैंगलोर को सोमवार को 59 रनों से मात दी. इस जीत के साथ दिल्ली अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.

इस मैच में विराट ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने इस पारी के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

उन्होंने अब तक 286 टी20 मैच खेले हैं, इसमें वे 9033 रन बना चुके हैं. इसमें उनका एवरेज 41.05 का है. उन्होंने इसमें पांच शतक और 65 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 44 मैचों में गेंदबाजी भी की थी और आठ विकेट भी लिए थे.

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम वैसे तो अच्छा कर रही है, लेकिन अहम पलों में उसे थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रवैया अपनाना होगा.

विराट कोहली
विराट कोहली

दिल्ली ने बेंगलोर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई.

मैच के बाद कोहली ने कहा, "ये हमारे पक्ष में नहीं गया. हमें अहम पलों को भुनाना होगा. हम रणनीति को लागू करने में ज्यादा कारगर नहीं हो पा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि हमने पांच में से तीन मैच जीते हैं. हम जानते हैं कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. हम बस बड़े मौकों पर थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रहना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.