मुंबई : कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं. मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीजे के रद होने के बाद से ही भारतीय टीम अपने घर में है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान घर पर ही फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. जिम में वो जमकर मेहनत करते हैं साथ ही रनिंग भी करते हैं. लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दो महीने फैंस ने उनको बल्लेबाजी करते देखा है. इसका वीडियो सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है. विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है.
-
Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBt
">Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBtFinally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBt
इस वीडियो में उन्होंने पहले गेंदबाजी की और अनुष्का ने बल्लेबाजी की. फिर अनुष्का गेंदबाज बन गईं और विराट अपने तरीके से बल्लेबाजी करने उतर गए. हाथ में ग्लव्ज पहनकर अनुष्का की गेंदों का सामना किया. वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का ने विराट को बाउंसर मार दिया. लेकिन कोहली ने इसका सामना बखूबी किया. उन्होंने खूबसूरती के साथ बचाव किया. अगली गेंद अनुष्का ने वाइड फेंक दी. विराट और अनुष्का के अलावा वीडियो में एक और शख्स नजर आ रहा है, जो विकेटकीपिंग कर रहा है.
गौरतलब है कि इस महामारी के कारण विराट ने काफी समय से हाथ में बल्लेबाजी नहीं की थी. न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 से 18 मार्च के बीच तीन मैचों की सीरीज खेलनी थी लेकिन सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद हो गया था. दूसरा मैच लखनऊ में होने वाला था लेकिन वहां पहुंचने के बाद कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरी सीरीज ही रद कर दी गई थी. वहीं, आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.