मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुलिस वेलफेयर में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.
ट्विटर पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने लिखा, "मुंबई पुलिस वेलफेयर फंड में पांच लाख रुपये की मदद देने के लिए धन्यवाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. आपका योगदान उन लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा जो इस समय कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं."
विराट और अनुष्का ने इससे पहले प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भी मदद दी थी. इसके अलावा कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी अब्राहम डिविलियर्स के साथ मिलकर अपनी कुछ खेल सामग्री नीलाम करने का फैसला किया था.
दुनिया भर में क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में खेल शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. अटकलें ये भी चल रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप को कराने के लिए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा जा सकता है क्योंकि इस समय वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.
कोहली ने एक स्पोर्ट्स चैनल के शो में कहा, ''ये संभव हो सकता है, शायद यही होगा. ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हैं''
यह भी पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं है कि आप अच्छा प्रदर्शन करो और अगले मैच के लिए टीम में सेलेक्ट हो जाओ'
उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं कि ये बहुत ही अच्छे जज्बे से खेले जायेंगे लेकिन दर्शकों के चीयर करने से खिलाड़ियों का जो उत्साह बढ़ता है, मैच के दौरान जो तनाव होता है जिसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है, उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा.''